अम्बिकापुर, 10 जनवरी 2025/sns/- भारत सरकार द्वारा सितम्बर 2024 में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 लागू किया गया। योजनान्तर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से नगर पालिक निगम अंबिकापुर के सभी वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डोर टू डोर विजिट और हेल्प डेस्क बनाकर हितग्राहियों से आवेदन लिए जा रहे हैं। नगरीय क्षेत्र के आवासहीन परिवारों को इस योजना के तहत पक्का मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार प्रयास जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलग-अलग माध्यम से अब तक प्राप्त 450 आवेदन का ऑनलाइन पंजीयन किया जा चुका है। शेष हितग्राहियों का पंजीयन कार्य चल रहा है। शासन के निर्देशानुसार निकाय द्वारा सभी वार्डों में शिविर, डोर टू डोर विजिट, हेल्प डेस्क, होर्डिंग, बैनर, एलईडी डिस्प्ले, मुनादी और अन्य माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।