chhattishgar

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित 

    जांजगीर-चांपा, 11 जनवरी 2025/sns/- नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन चुनाव – 2025 को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी शुरू हो गई है। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा की उपस्थिति में जिला पंचायत के सभाकक्ष में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन चुनाव – 2025 के तहत मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
      कलेक्टर ने कहा कि मतदान के शुरू से मतगणना तक सभी कार्य को निर्वाचन नियमावली के अनुसार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया, दिशा-निर्देशों आदि की विस्तार से जानकारी देते हुए ट्रेनर्स को अवगत कराया। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया बेहद ही जिम्मेदारी की होती है। इसलिए सभी मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण की सभी प्रक्रियाओं का अध्ययन गंभीरता के साथ करें और सभी दिशा-निर्देशों की जानकारी से अद्यतन रहें। उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स को मतदान प्रक्रिया के तहत पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल कर्मियों के कार्य एवं दायित्व तथा सामग्री प्राप्ति, मतदान दिवस को किये जाने वाले उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्रीमती आराध्या राहुल कुमार, मास्टर ट्रेनर्स सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *