सुकमा,13 जनवरी 2025/sns/- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने सुकमा पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुलिस लाइन हेलीपैड सुकमा पहुंचे।
हेलीपेड पर मुख्यमंत्री का जनप्रतिनिधियों सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्प भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप एवं श्री महेश कश्यप सांसद बस्तर भी पहुंचे।मुख्यमंत्री का हेलीपेड पर बस्तर संभागायुक्त श्री डोमन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर श्री पी सुंदरराज, कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव, पुलिस अधीक्षक श्री किरण गंगाराम चव्हाण, जिला सीईओ श्रीमती नम्रता जैन, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री धनीराम बारसे, जनप्रतिनिधि श्री अरूण सिंह भदौरिया, श्री नुपुर वैदिक, श्री कोरसा सन्नू, श्री विश्वराज सिंह चौहान, श्री हुंगाराम मरकाम, श्री लीलाधर राठी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित थे।