छत्तीसगढ़

शिशु संरक्षण माह अंतर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

दुर्ग, 14 जनवरी 2025/sns/- कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम अंतर्गत 21 जनवरी 2025 से शासन के द्वारा जारी निर्देशानुसार नियमित टीकाकरण के साथ ही सिरप विटामिन (09 माह से 05 वर्ष के बच्चों को हर 6 माह में 1 बार) पिलाया जाएगा तथा आईएफए सिरप (06 माह से 05 वर्ष के बच्चों को सप्ताह में 2 बार) 1-1 मिली लगातार 6 माह तक घर पर पिलाये जाने हेतु माताओं को दिया जाएगा,  जिसकी नियमित निगरानी मितानिनों के माध्यम से की जाएगी। बच्चों व गर्भवती माताओं का टीकाकरण, गर्भवती माताओं की जांच तथा उन्हें पोषण आहार की सलाह के साथ-साथ अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर एनआरसी रेफर किया जाएगा व मध्यम कुपोषित बच्चों हेतु माताओं को आहार की सलाह दी जाएगी।
कलेक्टर सुश्री चौधरी द्वारा शिशु संरक्षण माह जनवरी-फरवरी 2025 को सफल बनाने हेतु जिला टीकाकरण अधिकारी को कार्ययोजना व ड्यू लिस्ट तैयार करवाने तथा जिला व ब्लॉक स्तर पर मॉनिटरिंग करने हेतु नगर निगम आयुक्त, अनुविभागीय अधिकारी, सीईओ जनपद पंचायत एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन को प्रशिक्षण में घर-घर भ्रमण करते हुए अधिक से अधिक बच्चों को इस अभियान में सम्मिलित करने बाबत् मोबिलाईज कर लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिये गये।
उल्लेखनीय है कि दुर्ग जिले में इस कार्यक्रम अंतर्गत 172773 बच्चों को आईएफए सिरप तथा 163175 बच्चों को विटामिन(ए) सिरप पिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। बैठक में एडीएम श्री अरविन्द एक्का, वन मंडलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर परदेशी, सहायक कलेक्टर श्री एम. भार्गव, दुर्ग नगर निगम आयुक्त श्री सुमीत अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकरी दुर्ग श्री एच.एस. मिरी, अनुविभागीय अधिकारी धमधा श्री डेविड, अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री लवकेश ध्रुव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एच. के. साहू, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भूमिका वर्मा, हास्पिटल कंसल्टेंट, आरएमएनसीएच ए कंसल्टेंट, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी एवं अन्य जिला स्तर के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *