छत्तीसगढ़

संत कबीर कृषि महाविद्यालय में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

कवर्धा, 14 जनवरी 2024/sns/- संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कवर्धा में 13 जनवरी 2025 को महाविद्यालय छात्रसंघ के चयनित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह रहे, जिन्होंने छात्रसंघ के सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों को समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए कार्य करने का आह्वान किया और कहा कि छात्रों की भूमिका केवल अध्ययन तक सीमित नहीं होती, बल्कि वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए भी सक्षम होते हैं। यह समारोह महाविद्यालय के मुख्य परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें छात्रसंघ के नए पदाधिकारियों के साथ-साथ शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अरूण कुमार जोशी, महाविद्यालय के अधिष्ठाता अध्यक्ष डॉ. राजीव श्रीवास्तव और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने छात्रसंघ के सभी पदाधिकारियों को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि छात्रसंघ एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है, जहां से छात्र अपने नेतृत्व क्षमता को निखार सकते हैं। इस अवसर पर कुमारी रागिनी को अध्यक्ष, मनोहर कुर्रे को उपाध्यक्ष, अलवीरा को सचिव, और अल्फिया बानो को सहसचिव के पद पर चुना गया। इसके अलावा, कक्षा प्रतिनिधियों के रूप में गुनगुन चन्देल, भरत प्रकाश, थम्मी गेंदले और ज्योति रंजन प्रधान का चयन किया गया। कार्यक्रम को श्री आषीश कुमार ठाकरे, प्रोफेसर, छात्र संघ प्रभारी तथा अन्य समस्त स्टाफ व छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री रविशंकर नाग ने किया। इस शपथ ग्रहण समारोह में महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्रों और छात्राओं ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *