छत्तीसगढ़

जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्राम भटपल्ली को मिल रहा हर-घर शुद्ध पेयजल का लाभ

बीजापुर, 15 जनवरी 2025/sns/- जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूरी पर स्थित भोपालपटनम विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत तिमेड़ के आश्रित ग्राम भटपल्ली में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्राम के 60 परिवारों को घर पर ही नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुॅचाने का सरकार की महत्वपूर्ण योजना इस ग्राम तक पहूंचा है। ग्राम भटपल्ली में पूर्व से ही संचालित 15 हैण्डपंपों से इन ग्रामीणों को पानी की पूर्ति होती रही है। केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन से समूह जल प्रदाय योजना के माध्यम से ग्राम भटपल्ली के 254 लोगों को घर पर लगे नल कनेक्शन के माध्यम से निरतंर पेयजल आपूर्ति हो रहा है। ग्राम भटपल्ली को ग्रामसभा के माध्यम से सरपंच कु. मीना गोटा, सचिव राधा कोरमराका, ग्रामवासी, एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी एवं जिला समन्वयक श्री टोपेश्वर साहू द्वारा हर-घर जल प्रमाणीकरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *