छत्तीसगढ़

स्पांसरशीप योजना के अंतर्गत बच्चों के अभिभावकों के साथ किया गया बैठक

बीजापुर, 15 जनवरी 2025/sns/- जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार के निर्देशन पर जिले में स्पांसरशीप योजना अंतर्गत लाभांवित बच्चों के अभिभावकों का बैठक कर योजना अंतर्गत प्राप्त होने वाली स्पांसरशीप की राशि के उपयोग के बारे में जानकारी लिया गया एवं अभिभावकों को जिले में संचालित लाईवलीहुड कॉलेज के संबंध मे जानकारी देते हुए बताया गया कि आप सभी अपनी आर्थिक स्थिति सुधार हेतु जिस भी विधा पर शिक्षण करना चाहते है। उसकी जानकारी दीजिए ताकि आपका कौशल उन्नयन कार्यक्रम से जोड़ा सके। इस पर तोयनार निवासी योगेश पावरे द्वारा स्वयं का व्यवसाय (कम्प्यूटर्स दुकान) खोलने की इच्छा जाहिर की गई इसके लिए लोन दिलाने हेतु सहयोग करने की बात कही गई जिस पर योगेश पावरे को अंताव्यवसायी जिला अधिकारी श्री योगेश साहू से मिलाया गया और लोन के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन अंताव्यवसायी अधिकारी द्वारा दिया गया। बैठक के दौरान अभिभावकों को स्पांसरशीप योजना के बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के शिक्षा एवं पोषण पर ही व्यय करने हेतु समाझाईस दी गई बच्चों की शिक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा नही होना चाहिए। बैठक के दौरान श्री राहुल कुमार कौशिक (जिला बाल संरक्षण अधिकारी) श्री नवीन मिश्रा संस्थागत (रेख-रेख संरक्षण) अधिकारी सुश्री आनंदमई मल्लिक (विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी), श्री महेन्द्र कश्यप बाल कल्याण अधिकारी (बालक बालगृह) श्री संदीप चिड़ेम सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *