छत्तीसगढ़

विकासखंड स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजितप्राथमिक खंड में कोतरा एवं माध्यमिक खंड में लोइंग जोन बना ओवरऑल चैंपियन


रायगढ़ जनवरी 2025/sns/ विकासखंड स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम 2024-25 का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.व्ही.राव एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जी. आर. जाटवर के मार्गदर्शन में 11 एवं 12 जनवरी को किरोड़ीमल नगर स्थित सेठ किरोड़ीमल खेल मैदान में संपन्न हुआ।
         आयोजन में रायगढ़ विकासखंड के 8 जोन के प्राथमिक एवं माध्यमिक खंड के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, संखली, 100 मीटर दौड़, बोरा दौड़, चम्मच दौड़, गोला फेंक और लंबी कूद जैसे रोचक खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक खंड अंतर्गत कोतरा जोन ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता। इसी प्रकार माध्यमिक खंड में लोर्इंग जोन ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब हासिल किया। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जेएसपीएल से श्री रोचक भारद्वाज ने खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री डी. पी. पटेल ने विद्यार्थियों को खेल के महत्व को समझाते हुए खिलाडिय़ो कोखेल के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *