छत्तीसगढ़

पीएम आवास सहित अन्य विकास योजनाओं  की सीईओ श्रीमती नम्रता जैन ने की समीक्षा, दिए सख्त निर्देश

सुकमा जनवरी 2025/sns/सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) की प्रगति और अन्य विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना, जिला पंचायत विकास निधि, आंगनवाड़ी भवन और पीडीएस भवन निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। सीईओ जिला पंचायत ने यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरे हों।
जनपद पंचायत कोंटा, छिंदगढ़ और सुकमा की विस्तार से समीक्षा करते हुए सीईओ ने नियद नेल्ला नार गांव में शासन की सभी योजनाओं को प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए। पीएम आवास योजना के तहत निर्धारित लक्ष्यों को शीघ्र प्राप्त करने पर जोर दिया गया। उन्होंने अप्रारंभ आवास कार्यों को जल्द शुरू करने के सख्त निर्देश दिए।
अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई
बैठक में कई अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। टीए, सचिव और रोजगार सहायक की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीईओ जिला पंचायत ने उनके एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। मास्टर रोल लंबित होने पर भी सीईओ ने कड़ी नाराजगी जताई और शत-प्रतिशत मास्टर रोल जारी करने के निर्देश दिए।
कार्य में धीमी प्रगति पर नाराजगी
सीईओ जिला पंचायत ने पीएम आवास योजना के तहत कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रथम किस्त मिलने के बाद भी आवास कार्य प्रारंभ नहीं होने पर,  संबंधित सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, प्रारंभिक कार्यों को गति देने के लिए जोर दिया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया
बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत ने पीएम आवास योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले टीए, सचिव और रोजगार सहायकों को सम्मानित किया गया।
बैठक में एपीओ श्रीमती संध्यारानी कुर्रे, जनपद पंचायत सुकमा की सीईओ सुश्री मधु तेता, जनपद कोंटा के सीईओ श्री नारद कुमार मांझी, जनपद छिंदगढ़ के सीईओ श्री पी. के. गुप्ता, जिला समन्वयक श्री राकेश निराला, नोडल अधिकारी, टीए, सचिव और रोजगार सहायक सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *