छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने समय-सीमा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

-नियद नेल्ला नार योजनांतर्गत कार्यों की विस्तार से हुई समीक्षा

-हेलमेट अनिवार्य और सड़क सुरक्षा पर विशेष जोरसुकमा जनवरी 2025/sns/ कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित कर विभिन्न विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक में राजस्व, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समयबद्धता, जवाबदेही और जनहित को प्राथमिकता में रखते हुए कार्य करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में नियद नेल्ला नार योजनांतर्गत विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने चिन्हांकित गांवों में शासन की योजनाओं को प्राथमिकता से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, अपर कलेक्टर श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्री सूरज कश्यप सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ध्रुव ने राजस्व विभाग के तहत जन्म, आय, जाति और निवास प्रमाणपत्रों के लंबित आवेदनों को जल्द निपटाने और समय-सीमा में प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। अविवादित, विवादित और नामांतरण प्रकरणों को शीघ्र निराकरण के लिए प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लंबित मामलों को शीघ्र सुलझाने का आदेश दिया।
कलेक्टर ने सभी आश्रमों और छात्रावासों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि छात्रावासों की स्थिति और वहां की सुविधाओं की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों के परिपालन की समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी, टोकन और उठाव के संबंध में विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
सड़क सुरक्षा और हेलमेट अनिवार्यता पर जोर
कलेक्टर ध्रुव ने सड़क सुरक्षा के तहत कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी हेलमेट पहनकर कार्यालय आएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी दिनों में कलेक्टर कार्यालय और अन्य सरकारी कार्यालयों में हेलमेट अनिवार्य होगा। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ब्लैक स्पॉट्स की पहचान करने और वहां सांकेतिक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए। सड़क दुर्घटनाओं में आवारा मवेशियों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए। हेलमेट नियमों की अवहेलना करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
नशा मुक्ति और जागरूकता अभियान
कलेक्टर ने नशा मुक्ति अभियान के तहत बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोटपा एक्ट और एनसीओआरडी के तहत बाजारों में नियमित निरीक्षण और जनजागरूकता बढ़ाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *