छत्तीसगढ़

शिशु संरक्षण माह 21 जनवरी से 21 फरवरी तकजिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के स्वास्थ्य के लिए विशेष अभियानजिले के 1,10,359 बच्चों को विटामिन ए एवं 1,16,851 बच्चों को आयरन सिरप पिलाने का लक्ष्य


रायगढ़ जनवरी 2025/sns/कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिले में शिशु संरक्षण माह का आयोजन 21 जनवरी से 21 फरवरी 2025 तक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में किया जाएगा।
           अभियान के तहत प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा और 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन फोलिक एसिड (आईएफए) सिरप पिलाने की योजना है। विटामिन ए की खुराक प्रत्येक 6 माह में एक बार देने से बच्चों में रतौंधी, दस्त, श्वास संक्रमण, बुखार एवं कुपोषण जैसी बीमारियों की संभावना कम हो जाती है। इस अभियान के तहत जिले के 1 लाख 10 हजार 359 बच्चों को विटामिन ए की दवा एवं 1 लाख 16 हजार 851 बच्चों को आयरन सिरप पिलायी जाएगी।
     सीएमएचओ डॉ.बी.के.चंद्रवंशी ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिए इस अभियान के दौरान आयोजित सत्रों में सक्रिय रूप से भाग लेकर अपने बच्चों को इन सेवाओं का लाभ अवश्य दिलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *