रायगढ़ जनवरी 2025/sns/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ. बी. के चन्द्रवंशी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत 15 एवं 16 जनवरी को दो दिवसीय टीकाकरण प्रशिक्षण का आयोजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रायगढ़ के आरोग्यम् सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. बी.के. चन्द्रवंशी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी. पी. पटेल, जिला नोडल अधिकारी डॉ.सुमीत कुमार शैलेन्द्र मंडल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा, वैक्सीन कोल्ड चेन मेनेजर श्री पंकज मिश्र एवं जिला टीकाकरण शाखा के समस्त कर्मचारी उपस्थित हुए।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल एवं वैक्सीन कोल्ड चेन मेनेजर श्री पंकज मिश्र ने जिले के समस्त विकासखण्ड़ों के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत दी जाने वाली समस्त सेवाओं एवं यू विन पोर्टल के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दी। प्रशिक्षण में समस्त प्रतिभागियों को टीकाकरण कार्य को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोल्ड चेन पाईन्टों एवं टीकाकरण सत्रों में वैक्सीन एवं अन्य लॉजिस्टिक की रख-रखाव निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप हो जिससे की वैक्सीन की गुणवत्ता बनी रहे।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल ने बताया कि आगामी 21 जनवरी से 21 फरवरी 2025 तक शिशु संरक्षण माह का आयोजन जिले के समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस को आयोजित किया जाएगा। जिसमें नियमित टीकाकरण के साथ ही टीकाकरण से छूटे हुए गर्भवती माताओं एवं बच्चों को चिन्हांकित कर ग्रामवार कार्ययोजना बनाकर टीकाकृत किया जायेगा। टीकाकरण के लिए आम जन को जागरूक करने के लिए दीवाल लेखन के साथ ही टीकाकरण के दिवस पूर्व ग्राम कोटवार के माध्यम से मुनादी करवाया जाएगा। जिससे टीकाकरण में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जा सके। अभियान अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए की सिरप तथा 6 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को आई.एफ..ए.सिरप पिलाया जाएगा। विटामिन ए का नियमित खुराक प्रत्येक छ: माह में एक बार लेने से बच्चों में रतौंधी, दस्त, श्वांस, संक्रमण, बुखार तथा कुपोषण की संभावना कम हो जाती है।
सीएमएचओ डॉ.बी.के चन्द्रवंशी ने जिले के सभी लोगों से टीकाकरण अंतर्गत दी जाने वाली समस्त सेवाओं का लाभ लेने एवं 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विभिन्न रोगों से बचाव के लिए विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलाने का आग्रह किया है।