छत्तीसगढ़

प्रत्येक सोमवार को ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित हो रहा है जनदर्शन

बीजापुर, 18 जनवरी 2025/sns/- कमिश्नर बस्तर संभाग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय जनदर्शन के साथ-साथ अब ब्लॉक स्तर पर भी जनदर्शन आयोजित हो रहा है। ब्लॉक स्तरीय जनदर्शन में संबंधित अनुभाग एसडीएम आवेदकों से आवेदन लेकर उनका निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही कर रहे हैं। ब्लॉक स्तरीय जनदर्शन का समय प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक आयोजित होता है। बीजापुर ब्लॉक हेतु जनदर्शन तहसील कार्यालय बीजापुर में इसी तरह भैरमगढ़ ब्लॉक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में, भोपालपटनम एवं उसूर में भी एसडीएम कार्यालय में जनदर्शन का आयोजन एसडीएम की उपस्थिति में संचालित ब्लॉक स्तर पर जनदर्शन के आयोजन में ग्रामीणों को जिला मुख्यालय तक जाना नहीं पड़ रहा है। वहीं सोमवार को जिला स्तर पर आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर के समक्ष भी अपनी समस्याओं एवं मांगो से संबंधित आवेदन दिया जा सकता है। ग्रामीण अथवा आवेदक अपनी स्वेच्छा से जिला अथवा ब्लॉक स्तर पर आवेदन लेकर उपस्थित हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *