छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत कोतरी को मिला डिस्लज वाहन : शौचालय सफाई में मिलेगी सुविधा

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 जनवरी 2025/sns/- उज्जर पंचायत सुग्घर पंचायत की परिकल्पना को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम पंचायत कोतरी को डिस्लज वाहन (सक्शन पंप) प्रदान किया गया है, जिसे कलेक्टर धर्मेश साहू ने चाबी देकर और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कलेक्टर धर्मेश साहू ने वाहन के उपयोग, ऑपरेट, रखरखाव आदि के बारे में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण छत्तीसगढ़ के तहत यह एक अभिनव पहल है। इस वाहन से कम कीमत पर शौचालय सफाई में मदद मिलेगी। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा सीएसआर मद से इस वाहन की खरीदी की गई है। डिस्लज वाहन से ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित सेप्टिक टैंक वाले शौचालयों से मलिय कीचड़ को निकालकर फिकल स्लज मैनेजमेंट यूनिट में खाली किया जाएगा। बहुत ही काम एवं रियायती दर पर सेफ्टी टैंक खाली करने का कार्य होगा। इससे ग्राम पंचायत को आर्थिक रूप से मदद मिलेगा साथ ही खुले में शौच मुक्त की स्थायित्व बना रहेगा। इस अवसर पर हरिशंकर चौहान परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास प्रशासन योजना अनुराग ओझा, आरएम गवर्नमेंट बैंकिंग निमिष कुमार साव,जिला समन्वयक सरपंच ग्राम पंचायत कोतरी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *