chhattishgar

महतारी वंदन योजना: नंदिनी को मिली आत्मनिर्भरता की नई राह, रूपा को मिल रहा योजना से आर्थिक संबल

बिलासपुर, 18 जनवरी 2025/sns/- महतारी वंदन योजना उन महिलाओं किए वरदान बनी हैं जो आर्थिक दिक्कतों से जूझ रही थी।  जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक संबल  देने के8 इस योजना ने कई महिलाओं का जीवन  बदला है। योजना से लाभान्वित सरकंडा की श्रीमती नंदिनी के जीवन में योजना से सार्थक बदलाव आया है,और वह आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर है। 

      सरकंडा  में रहने वाली श्रीमती नंदिनी यादव अपने परिवार को आर्थिक सहयोग देने के लिए एक सिलाई सेंटर  में काम करती है। नंदिनी ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है,जिससे आसानी से  रोजमर्रा की जरूरतें पूरी हो सके।ऐसे में वो सिलाई दुकान में काम कर कुछ कमाई करके परिवार को सहयोग करती है। नंदिनी ने बताया कि वो स्वयं का सिलाई मशीन खरीदना चाहती है,ताकि वो घर पर रहकर ही ये काम कर सके। नंदिनी ने खुश होकर बताया कि सरकार से हर माह मिली महतारी वंदन योजना की राशि को वो जमा करती आ रही हैं और अब वो जल्द ही सिलाई  मशीन खरीदेगी और स्वयं का काम शुरू कर पाएगी। नंदिनी ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही इस मदद से जरूरतमंद महिलाओं को बड़ा आर्थिक संबल मिला है, उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया।

      इसी तरह  बिलासपुर नगर निगम में स्वच्छता दीदी का काम करने वाली बंधवा पारा की श्रीमती रूपा बाई ने कहा कि सरकार की इस मदद से हमारी छोटी छोटी जरूरतें पूरी हो जाती है, उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इस योजना से हमें संबल मिल रहा है, और यह राशि हमारे बहुत काम आ रही है। 

      उल्लेखनीय है कि महतारी वंदन योजना से  जरूरतमंद महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा 1000 रुपए  प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। इस माह योजना की 11वीं किश्त महिलाओं के खाते में आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *