छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर जल प्रदाय योजनाओं को जल्द पूर्ण करने दिए निर्देश

काम प्रारंभ नहीं करने तथा काम बन्द कर धीमी गति गति से कार्य करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश

ज्यादा कार्य वाले ठेकेदारों को उपकरण एवं पर्याप्त श्रमिकों की व्यवस्था कर काम में अद्यतन प्रगति लाए जाने पर बल
जगदलपुर, जनवरी 2025/sns/
कलेक्टर श्री हरिस एस ने कहा कि जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ योजनाबद्ध ढंग से संचालित कर जल्द पूर्ण किया जाए। जिन ठेकेदारों द्वारा कार्यादेश के बाद काम शुरु नहीं किया गया है ऐसे ठेकेदारों का कार्य निरस्त कर संबंधित के विरुद्ध ब्लेक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाए। वहीं काम बंद कर धीमी गति से कार्य करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध पेनॉल्टी की कार्रवाई करने सहित सम्बन्धित को आगामी निविदा प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाए। साथ ही ज्यादा काम वाले ठेकेदारों को आवश्यक निर्माण सामग्री, उपकरण की उपलब्धता तथा पर्याप्त श्रमिकों की व्यवस्था कर कार्यों में अद्यतन प्रगति लाए जाने निर्देशित किया जाए। इन ठेकेदारों द्वारा कार्यों में प्रगति नहीं लाने पर सम्बंधित के विरुद्ध नियमानुसार नोटिस जारी करने सहित पेनाल्टी सम्बन्धी कार्रवाई किया जाए। कलेक्टर श्री हरिस ने शनिवार को कलेक्टोरेट के आस्था कक्ष में जल जीवन मिशन के निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा के दौरान उक्त निर्देश दिए।
        कलेक्टर श्री हरिस एस ने बैठक में जिले के अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत जल प्रदाय योजनाओं हेतु जल स्रोत की उपलब्धता, हर घर नल कनेक्शन के लिए पाईप लाईन विस्तार, घरों को कनेक्शन प्रदाय, उच्च स्तरीय जलागार निर्माण, जलापूर्ति के लिए विद्युत कनेक्शन प्रदाय स्थिति, वर्तमान में जलापूर्ति करने वाले योजनाओं सहित सोलर सिस्टम से जल प्रदाय योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी ली और इन जल प्रदाय योजनाओं के अंतर्गत लक्षित एफएचटीसी के एवज में अब तक प्रदत्त एफएचटीसी तथा वर्तमान में जलापूर्ति किए जाने वाले एफएचटीसी के बारे में विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवश्यकता के अनुरूप नवीन जल स्रोत विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करने सहित अन्य सभी कार्यों को योजनाबद्ध ढंग से संचालित कर शीघ्र पूर्ण करें। टंकी निर्माण कार्यों को द्रुत गति से किया जाए, पूर्ण योजनाओं में विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करने सहित विद्युत कनेक्शन की उपलब्धता के लिए आवश्यक समन्वय स्थापित किया जाए। कलेक्टर ने सोलर सिस्टम से सम्बंधित जल प्रदाय योजनाओं के स्थापना में कम अवधि को देखते हुए उक्त योजनाओं को पूर्ण करने पर ज्यादा जोर दिया और इन जल प्रदाय योजनाओं के लिए आवश्यक स्रोत विकसित करने सम्बन्धी कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर जल्द नलकूप खनन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल प्रदाय योजनाओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए जरूरत के अनुरूप नवीन ट्रांसफार्मर की स्थापना भी शीघ्र किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एचएस मरकाम सहित पीएचई तथा क्रेडा के सहायक अभियंता, उप अभियंता तथा अन्य अमले मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *