कलेक्टर ने दिया नियुक्ति आदेश
बिलासपुर, जनवरी 2025/sns/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश और शासन के मंशानुरूप दिवंगत शासकीय कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री अवनीश शरण की अध्यक्षता में जिला सहकारी बैंक में आयोजित स्टाफ उप समिति की बैठक में बैंक के दिवंगत कर्मचारियों के आश्रित परिवार के सदस्यों को नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज अनुकंपा नियुक्ति पत्र दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को सौंपा। इस अवसर पर बैंक के सीईओ श्री सुनील सोढ़ी, नोडल अधिकारी श्री आशीष दुबे, श्री प्रकाश शर्मा एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे। आज कलेक्टर द्वारा जिन्हें अनुकंपा नियुक्ति आदेश सौंपा गया उनमें स्व. रामफल यादव के पुत्र श्री सुभाष यादव, स्व. श्री डंकोर नारायण साहू के पुत्र श्री मुकेश कुमार साहू, स्व. श्री चन्द्रशेखर पाण्डेय की पत्नी श्रीमती श्वेता पाण्डेय, स्व. श्री अमर सिंह सिदार के पुत्र श्री चित्रेश सिंह सिदार, स्व. श्री संतु राम चन्द्राकर के पुत्र श्री दिलीप चन्द्राकर, स्व. श्री द्वारिका प्रसाद चन्द्राकर की पत्नी श्रीमती भगवती चन्द्राकर, स्व. श्री संतोष यादव के पुत्र श्री महेन्द्र यादव एवं स्व. श्रीमती सविता कंवर की पुत्री नंदिता कंवर है।