छत्तीसगढ़

सरकार के स्नेहपूर्ण पहल से सम्मान और अपनापन का हुआ अनुभव

सुकमा, 20 जनवरी 2025/sns/- विष्णु की पाती का वितरण नगर पालिका परिषद सुकमा के विभिन्न वार्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का शुभकामना संदेश प्रदान किया गया। जिसे पाकर हितग्राहियों में अपार खुशी देखी गई। नगर पालिका परिषद सुकमा में निवासरत परिवारों की कठिनाइयों को समझते हुर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने की अनुमति दी गई है, जो हमारे परिवार के लिए एक बहुमूल्य तोहफा साबित होगा।  प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने कहा कि इस योजना के तहत लोगों को न केवल घर मिल रहे हैं बल्कि यह उन्हें आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाता है। विष्णुदेव साय सरकार ने उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए सकारात्मक कदम उठाया है, जिससे उनमें सुरक्षा और सम्मान का भाव पैदा हुआ है। विष्णु की पाती के माध्यम से प्रदेश के मुखिया ने हमसे संवाद कर हमारा मान बढ़ाया है। हमारी तरफ से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बहुत बहुत धन्यवाद और हितग्राहियों को मुख्यमंत्री का संदेश मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने पत्र में  लिखा है। जय जोहार। मुझे आपको यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आपका पक्का मकान शीघ्र ही बनकर तैयार हुआ । यह मेरा सौभाग्य है कि आपके इस सपने को साकार करने का माध्यम मैं बना हूं। आपके नए घर में खुशियां और समृद्धि बनी रहे यही मेरी शुभकामना है। उन्होंने पत्र के अंत में लाभार्थियों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *