अम्बिकापुर, 24 जनवरी 2025/sns/- नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के परिपेक्ष में आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल अधिकारी, जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्वाचन से जुड़े आचार संहिता को कड़ाई से पालन करने के संबंध में अधिकारियों को राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेलर श्री एसएन पांडे सहायक प्राध्यापक, श्री आरके मिश्रा सहायक प्राध्यापक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर श्री विलास भोस्कर ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए अद्यतन नियमों और निर्देशों की जानकारी अध्ययन कर कड़ाई से आचार संहिता का पालन करने सभी संबंधित अधिकारियो को दी । उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों को ईमानदारी एवं जवाबदेही के साथ ड्यूटी करने कहा। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण लेने आए अधिकारी कर्मचारियों को मतदान दिवस की शपथ दिलाई।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा निर्वाचन संचालन की नवीनतम प्रक्रियाओं, आदर्श आचार संहिता, नामांकन, मतदान प्रक्रिया, मतगणना, और परिणाम घोषणा से संबंधित निर्देशों को विस्तार से बताया गया। अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए सभी नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए। उपस्थित सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति प्रशिक्षित और जागरूक किया गया, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके।