छत्तीसगढ़

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय निर्वाचन 2025


नगरीय निकायों में शनिवार 25 जनवरी को भी जमा होंगे नामांकन पत्र
राजनांदगांव जनवरी 2025/sns/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत शनिवार 25 जनवरी 2025 को नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया सामान्य रूप से जारी रखने के निर्देश दिए है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश अनुसार 25 जनवरी को कोई सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत जिले के नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत महापौर एवं पार्षद तथा नगर पालिक परिषद् डोंगरगढ़ एवं नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया व लालबहादुर नगर अंतर्गत अध्यक्ष एवं पार्षद पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने की शुरूआत 22 जनवरी से की जा चुकी है। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2025 को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, शनिवार 25 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नामांकन पत्र लिए जाएंगे। इस दिन सार्वजनिक अवकाश नहीं है, इसलिए नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सामान्य रूप से जारी रहेगी। जिला प्रशासन द्वारा सभी संबंधित उम्मीदवारों और दलों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने नामांकन पत्र जमा कर लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *