राजनांदगांव जनवरी 2025/sns/ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी 2025 को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुषमा सावंत, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता गतिविधियों का महाविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव के नोडल अधिकारी व सहायक प्राध्यापक श्री गुणवंता दास खरे को जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही विधानसभा स्तर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए बीएलओ को पुरस्कृत किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 160-नागतराई के बीएलओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती किरण वर्मा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 15-पेन्ड्री के बीएलओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लक्ष्मी कामड़े, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 233-खुर्सीपार के बीएलओ एवं रोजगार सहायक श्री संजू कुमार, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 61-नादिया खुर्द के बीएलओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सावित्री बाई को 5 हजार रूपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा