उम्मीदवार बनने नामांकन दाखिल जमा करने की प्रक्रिया शुरू
कवर्धा जनवरी 2025/sns/ नगर पालिका आम निर्वाचन 2025 के निर्वाचन प्रक्रिया के तहत कबीरधाम जिले में नगर निकाय चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि कबीरधाम जिले के सात नगरीय निकायों में नामांकन फार्म विक्रय एवं जमा करने की प्रक्रिया चल रही है। इन नगरीय निकायों से अब तक अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए प्रत्याशियों द्वारा अब तक कुल 11 नामांकन दाखिल किया जा चुका है। जिसमे अध्यक्ष पद के लिए 3 और पार्षद पद के लिए 8 नामांकन दाखिल शामिल है। नगर पंचायत पिपरिया में अध्यक्ष के 2 नामांकन और सहसपुर लोहारा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 1 आवेदन प्राप्त हुए है। नगरपालिका परिषद कवर्धा में अध्यक्ष पद के लिए आज के दिन कोई नया नामांकन नहीं हुआ।
पार्षद पद के निर्वाचन के लिए अब तक कुल 8 नामांकन दाखिल हुए है। जिसमे कवर्धा नगरीय निकाय में 1, पंडरिया नगर पालिका में 1, पिपरिया नगर पंचायत में 6 इस तरह पार्षद पद के लिए कुल 8 नामांकन फार्म प्राप्त हुए है।
—————————
नगरपालिकाओं एवं पंचायत चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया 25 जनवरी को जारी रहेगी
कवर्धा जनवरी 2025/sns/छत्तीसगढ़ में नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम एवं उपचुनाव 2025 के लिए समय-सारणी 20 जनवरी 2025 को जारी की गई है। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 15 अक्टूबर 2024 को जारी अधिसूचना क्रमांक 613 के अनुसार, 25 जनवरी 2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है।
इस अधिसूचना के तहत नामांकन प्रक्रिया 25 जनवरी 2025 को भी सुचारू रूप से जारी रहेगी। निर्वाचन अधिकारियों द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही निर्धारित समय-सारणी के अनुसार की जाएगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत, निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उम्मीदवारों और संबंधित अधिकारियों से अपील की गई है कि वे समय-सारणी का पालन करें और निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं