छत्तीसगढ़

जिले में गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

कलेक्टर-एसपी ने किया जिला स्तरीय समारोह के अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण

मुंगेली जनवरी 2025/sns/ जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने संयुक्त रूप से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह के अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण किया। इस रिहर्सल में अपर कलेक्टर श्री गिरधारी लाल यादव ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और ध्वजारोहण किया। रिहर्सल में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट अभ्यास किया गया। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री संजय यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर, अपर कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि 26 जनवरी का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित होगा। कार्यक्रम में बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण करेंगे। प्रातः 9.02 बजे राष्ट्रगान, 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, 9.15 बजे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, 9.35 बजे हर्ष फायर, स्कूली बच्चों द्वारा 10.10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति और 10.40 बजे विभिन्न विभागों द्वारा झांकी प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *