प्रिंसिपल और स्टॉफ पर कार्रवाई के निर्देश, खुले बिजली बोर्ड और टूटी बटन पर जताई चिंता
शिक्षा के लिए स्वच्छ और सुरक्षित माहौल होना जरूरी – कलेक्टर
मुंगेली जनवरी 2025/sns/ कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के साथ जिला मुख्यालय स्थित बीआर साव स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल के क्लास रूम में फैली गंदगी देखकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर ही जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि स्कूल के प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी करें और प्रिंसिपल सहित समस्त स्टॉफ का वेतन रोकने की कार्रवाई करें।
कलेक्टर ने क्लास रूम में बिजली के खुले बोर्ड और टूटी-फूटी बटन देखकर तुरंत मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों की सुरक्षा खतरे में है। विद्यार्थियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में पढ़ाई का अधिकार है। गंदगी और अव्यवस्था न केवल छात्रों की पढ़ाई में बाधा बनती है, बल्कि उनके भविष्य को भी प्रभावित करती है। उन्होंने साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को तत्काल सुधारने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बिजली व्यवस्था की जांच और सुधार प्राथमिकता से होनी चाहिए, ताकि किसी दुर्घटना की संभावना को खत्म किया जा सके। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री गिरधारी लाल यादव, नगर पालिका सीएमओ श्री आशीष तिवारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।