मुंगेली जनवरी 2025/sns/ कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने आज जिला ग्रंथालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रंथालय की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया और कई आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतर माहौल प्रदान करना आवश्यक है, ताकि वे अपनी तैयारी को सही दिशा में आगे बढ़ा सकें और जिले का नाम गौरवान्वित कर सकें। उन्होंने ग्रंथालय को एक प्रेरणादायक और संसाधन-संपन्न केंद्र के रूप में विकसित करने की बात कही की।
कलेक्टर ने ग्रंथालय को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने और शौचालयों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पाठ्य सामग्री और अन्य अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाए। छात्रों को अध्ययन के लिए शांत और प्रेरणादायक वातावरण प्रदान किया जाए। कलेक्टर ने ग्रंथालय परिसर में नव निर्मित भवन का भी अवलोकन किया और परिसर में गार्डनिंग व्यवस्था के साथ दीवारों का रंगरोगन के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री गिरधारी लाल यादव और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे