दुर्ग जनवरी 2025/sns/ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की घोषणा होने पर सन् 1950 की संध्या नागरिक एकादश एवं कलेक्टर एकादश के मध्य हॉकी मैच का आयोजन किया गया। यह मैच दुर्ग की जनता और तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य खेला गया था। उक्त जानकारी देते हुए खेल समिति के सचिव एडवोकेट श्री अमर चोपड़ा ने बताया कि परम्परा को कायम रखते हुए जिले के प्रशासनिक अधिकारी एवं शहर के प्रबुद्ध नागरिक 1950 से चली आ रही परंपरा के निरंतर जारी रखने में रूचि लेकर 76वॉ हॉकी मैच 26 जनवरी 2025 को प्रथम बटालियन कातुलबोड़ के प्रांगण में आयोजित किया गया है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी तथा खेल समिति के सचिव श्री अमर चोपड़ा द्वारा आयोजन को सफल बनाने की अपील नगरवासियों से की गई है। श्री चोपड़ा के अनुसार दुर्ग जिला ही भारत वर्ष में एकमात्र जिला है जो इस तरह के सद्भावना मैच को जारी रखे हुये है। कलेक्टर एकादश के खिलाड़ी वर्तमान समय में व्यस्त होने के बाद भी परंपरा को जारी रखने में कटिबद्ध है।