मोहला, 25 जनवरी 2025/sns/- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन गरिमामयी रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर आईटीबीपी के कमांडेंट श्री विवेक पांडे और श्री मुकेश कुमार दशमाना, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह व कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान लोकतंत्र के महत्व, निष्पक्ष और सक्रिय मतदान की आवश्यकता पर जोर दिया गया। अतिथियों ने उपस्थित नागरिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया और उन्हें अपने मतदान अधिकार का सही उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम में भावी एवं नवीन मतदाताओं को बेच लगाकर कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी एल ओ को बेच लगाकर सम्मानित किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है। भारत की जनता अपना मताधिकार का प्रयोग कर सरकार का गठन करती है। लोकतंत्र की ताकत है हर वोट लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने नवीन एवं भावी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने जा रहे सभी नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र सिंह पाटले, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भारती चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीतांबर पटेल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शुभांगी गुप्ता सहित सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, भावी मतदाता उपस्थित थे।