छत्तीसगढ़

कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कलेक्टोरेट में किया ध्वजारोहण

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को कलेक्टर ने किया सम्मानित


रायपुर जनवरी 2025/sns/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने कलेक्टोरेट में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप और सहायक कलेक्टर सुश्री अनुपमा आनंद सहित अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 38 अधिकारीयों-कर्मचारियों को सम्मानित किया। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व का आयोजन सही मायनों में तभी फलीभूत होगा जब हमे जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका समर्पित भाव से निर्वहन करें। हमें चाहिए की हमारे पास जो नागरिक आते हैं वे पूर्ण रूप से संतुष्ट होकर ही जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग सहायक ग्रेड 2 श्रीमती कावेरी देंवागन, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती शीला बैश सहायक ग्रेड 2,  भृत्य श्री बलराम विश्वकर्मा एवं श्री अदित्य निषाद, वरिष्ठ लिपिक शाखा सहायक ग्रेड 2 श्रीमती उषा दरवलकर, सहायक कोषालय अधिकारी श्री गोविंद राम बसोने, सक्षारता मिशन प्राधिकरण आपरेटर सुश्री गायत्री धनेंद्र, रायपुर विकास प्राधिकरण सहायक ग्रेड 2 श्री कमल नारायण शर्मा, जिला पंचायत आपरेटर श्री गजेंद्र भाट, जिला कौशल विकास प्राधिकरण आपरेटर श्री ओंकार सिंह कैंबो, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी कुमारी उर्वशी धुव्र, जिला निर्वाचन कार्यालय भृत्य श्री प्रीतम बघेल एवं श्री मनीष घुव्र, प्रभारी खनिज निरीक्षण श्री रघुनाथ भरद्वाज,भू अभिलेख शाखा चैनमैन श्री सतीश साहू, सहायक आंतरिक लेख परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी श्री हरिंवश कुमार साहू, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सहायक ग्रेड 1 श्री सुरेश चंद्रभाश, उप जेल अधीक्षक श्रीमती मधु सिंह, जिला पंजीयक रिकार्ड कीपर श्री रविशंकर देवांगन, कार्यालय पालन अभियंता जल प्रबंध संभाग सहायक वर्ग 2 श्री सुरेंद्र धर दीवान, कार्यालय अभियंता लोक निर्माण विभाग अनुविभागीय अधिकारी श्री ज्वालाकांत साहू, सहायक श्रमायुक्त सहायक ग्रेड-02 श्री राहुल नामदेव, कलेक्टर आदिवासी विकास सहायक ग्रेड-03 श्रीमती अनिता साहू, नगर सेना रायपुर श्री पांडू राम सोनी, डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृृति चिकित्सालय वार्डबॉय श्री चंद्रिका प्रसाद विश्वकर्मा, कलेक्टर जनदर्शन शाखा कम्प्यूटर ऑपरेटर अंचल कुमार शर्मा, सीएमएचओ कार्यालय भृत्य श्री तिलक धु्रव, जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नगर सेना रायपुर सैनिक श्री जगेश्वर धीवर एवं श्री लाघवेन्द्र कुमार, फायरमैन श्री अनिल मंडले को सम्मानित किया।

इसी तरह जनपद पंचायत अभनपुर सचिव श्री चंदहास साहू, ग्राम रोजगार सहा. श्री रमेश्वर सोनकर, जनपद पंचायत आरंग सहायक ग्रेड-3 श्री महेन्द्र गणवीर, सहायक आंतरिक लेख परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी श्री अशोक मिश्रा, जनपद पंचायत धरसींवा सचिव श्री अमरचंद साहू, रोजगार सहायक श्रीमती भारती वर्मा, जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा लेखापाल श्री बी.आर साहू, सहायक आंतरिक लेख परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी श्री लेवन प्रसाद वर्मा को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *