बलौदाबाजार जनवरी 2025/sns/गणतंत्र दिवस के 76 वां वर्षगांठ के मौके पर आज सुबह 8 बजें सँयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर दीपक सोनी ने झंडा फहराया।साथ ही परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर, शहीद वीर नारायण सिंह, छत्तीसगढ़ महातारी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दिए। इस दौरान जिला कार्यालय के समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों से कुशलक्षेम पूछते हुए सभी से रूबरू भी हुए।
कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ती गौते, मिथलेश डोंण्डे, डिप्टी कलेक्टर अरुण सोनकर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे