सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में फहराया तिरंगा
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान
बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 54 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभगीय झांकी ने मोहा मन
बलौदाबाजार जनवरी 2025/sns/76 वां गणतंत्र दिवस जिले में हर्षाेल्लास के साथ एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। स्थानीय स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में महासमुंद सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकार परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के संदेश का वाचन करते हुए राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धियां एवं भावी कार्य-योजनाओं की जानकारी दी। संासद श्रीमती चौधरी ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों का कुशलक्षेम पूछते हुये शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने शासकीय योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों के लिए 54 शासकीय कर्मियों का भी जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा आकर्षक विभगीय झांकियों ने दर्शकों का मन मोहा। इसके साथ ही पहली बार डॉग शो का भी आयोजन किया गया जिसमें जर्मन शेफर्ड डॉग कोका के प्रदर्शन ने खूब तालियां बटोरी।
स्पोर्टस स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि महासमंुद सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ शुरू हुआ। मुख्य अतिथि ने कलेक्टर व एसपी के साथ परेड निरीक्षण किया। जिला पुलिस बल की दो टुकड़िया, जिला महिला पुलिस बल एवं नगर सेना, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड एवं रेडक्रॉस की टुकड़ियों ने झण्डे एवं अतिथि को शानदार सलामी दी। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्रीमती उषा ठाकुर एवं परेड 2 आईसी मेघनाथ बंजारे ने किया। समारोह में हर्ष और उल्लास के प्रतीक के रूप में रंगीन गुब्बारे आसमान में उड़ाये गये। मुख्य अतिथि ने जिलें के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन लक्ष्मी ठाकुर, सावित्री सोनी, वीर शहीद उपनिरीक्षक युगल किशोर वर्मा, आरक्षक हुमेश्वर प्रसाद कुर्रे, हीरा लाल गायकवाड़, संतराम साहू, धनंजय वर्मा, संतोष ध्रुव, मिथिलेश कुमार साहू, टेकराम वर्मा के परिजनों एवं लोकतंत्र सेनानियों श्रीमती रेखा आडिल, रमन अग्रवाल, दुलेचंद वर्मा, श्रीमती किरण देवी चौहान का श्रीफल एवं साल से सम्मान कर उनका हाल चाल जाना।
54 अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित- अधिकारी-कर्मचारियों का उनके बेहतर सेवा के लिए जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया। जिसमें राजस्व विभाग से श्रीमती सोहद्रा ध््राुव, ओमप्रकाश साहू, शिवशंकर ठाकुर, परसराम देवांगन, पीलूदास, नारायण प्रसाद चौहान, लोभाराम भोई, सुखसागर दास मानिकपुरी, कुमार अग्रवाल, सहकारिता विभाग से देवेन्द्र कुमार नेताम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से चतुरराम साहू ,आयुष विभान से डॉ. उत्तरा खरेल, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से महेन्द्र कुमार वर्मा, हदयलाल जायसवाल, मनोज कुमार कश्यप, कृषि विभाग से सतीश कुमार वर्मा, सम्पर्क केन्द्र से भूपेन्द्र कुमार साहू, पशुधन विकास विभाग से डॉ. रश्मिलता राकेश, छ.ग. स्टेट सिविल सप्लाईज कापर्पाेरेशन लिमिटेड से भुपेश कुमार शर्मा, अहमद अली चिस्ती, जिला पंचायत से श्रीकुमार यादव पंचायत सचिव, कसियारा, आवास मित्र केसली बुधेश्वर वर्मा, सूर्यकुमार पैकरा रोजगार सहायक पीपरछेड़ी, शिक्षा विभाग निर्वाचन से के.एस. तिवारी, ज्वाला कौशिक, गोपाल वर्मा, श्रम विभाग से अभय दुबे, नगर सैनिक से जितेन्द्र कुर्रे, सुभाष पैकरा, राजेश खुंटे, महिला एवं बाल विकास विभाग से लक्ष्मी नायक, श्रीमती अंजनी वर्मा,स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती कुखु बिश्वास, शशीलता बारले, वन विभाग से नितेश कुमार बंजारे, योगेश कुमार साहू, खाद्य शाखा से नितिन दीवान शामिल है।
इसी तरह पुलिस विभाग से राजेश सेन, जय कुमार पाल, प्रवीण पाण्डेय, कमलेश्वर बर्मन, अजय झा, देवचन्द्र भतपहरी, हरिशंकर गेंडरे, केसर पराग बंजारा, गौरीशंकर कश्यप,लखेश केंवट, कुलमणि बारीक, भीम कुमार साहू, अगस्तजीत ध्रुव, देवेन्द्र पुरैना, गोकुल पटेल, अकरम मोहम्मद एवं परिवेश तिवारी शामिल है।
इसके साथ ही मार्च पास्ट परेड सीनियर ग्रुप प्रथम स्थान जिला पुलिस बल पुरूष बलौदाबाजार, सीनियर गु्रप द्वितीय स्थान एनसीसी शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय बलौदाबाजार, तृतीय स्थान एनसीसी शासकीस डी.के. महाविद्यालय बलौदाबाजार, जुनियर ग्रुप प्रथम स्थान स्काउट गाईड पं. लक्ष्मी प्रसाद तिवारी कन्या उच्च.माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार, द्वितीय स्थान स्वामी आत्मानंद पं. चक्रपाणी शुक्ल उच्च.माध्य. विद्यालय बलौदाबाजार, तृतीय स्थान गुरूकुल उच्च.माध्य. विद्यालय बलौदाबाजार, सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान वर्धमान विद्यापीठ इंग्लिश मीडियम बलौदाबाजार, द्वितीय स्थान स्वामी आत्मानंद एम.डी.व्ही. उच्च.माध्य. विद्यालय बलौदाबाजार, तृतीय स्थान अम्बुजा विद्यापीठ रवान,झांकी में प्रथम स्थान वन विभाग, द्वितीय स्थान न्यूविस्टा सीमेंट संयंत्र, तृतीय स्थान कृषि विभाग शामिल है।
इस अवसर पर स्काउट गाइड राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, विधायक बिलाईगढ़ डॉ. सनम जांगड़े, पूर्व विधायक बलौदाबाजार प्रमोद शर्मा, नगर पालिका परिषद् बलौदाबाजार पूर्व अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, कलेक्टर दीपक सोनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, डीएफओ मयंक अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ती गौते, मिथलेश डोण्डे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।