जांजगीर-चांपा ,27 जनवरी 2025/sns/- नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन की तैयारी के संबंध में कलेक्टर श्री आकाश छिकारा की उपस्थिति में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कलेक्टर ने नाम निर्देशन, मतदान प्रक्रिया, सामग्री वितरण, मतगणना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रशिक्षण में कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन कार्य में रिटर्निंग ऑफिसर की अहम भूमिका होती है। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण की बारीकियों को गंभीरता से समझने और किसी भी तरह की समस्या एवं शंका होने पर मास्टर ट्रेनर्स से समाधान प्राप्त करने कहा। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान सभी आवश्यक प्रपत्रों को पूर्ण रूप से भरने, पीठासीन ऑफिसर की डायरी भरने, मतदान सामग्री सील करने, मॉक पोल, मतदान के विभिन्न स्थितियों एवं विभिन्न प्रपत्र के प्रारूप भरने की विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकार, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गाकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री उज्जवल पोरवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री आर के तंबोली सहित रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, मास्टर ट्रेनर सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।