कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस पर ही टिकट बेचने के आरोप पर बोले मंत्री केदार कश्यप
कांग्रेस में टिकट बेचे जाते है अगर कोई कांग्रेसी जीता तो जनता से लूट करेगा:केदार कश्यप
कांग्रेस के लोग योजनाओं का पैसा भी खा जाते है इनसे सावधान रहे:केदार कश्यप
संगठन में रहते टिकट बेचकर और सत्ता में रहते भ्रष्टाचार कर कांग्रेसी लूट मचाते है इनकी पैसे की हवस मरती नहीं:केदार कश्यप
रायपुर। छत्तीसगढ़ के वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि अब तक का कांग्रेस का इतिहास रहा है कि जब वह संगठन में रहते हैं तो टिकटों की खरीदी बिक्री करके पैसों की लूट करते हैं और जब सत्ता में रहते हैं तो गरीब जनता को नोच कर, भ्रष्टाचार के माध्यम से पैसा अर्जित करते हैं। श्री कश्यप ने कहा कि कुल मिलाकर कांग्रेस का एजेंडा केवल लूट है अतः जनता को सावधान रहना चाहिए कि कोई भी कांग्रेस का प्रत्याशी चुनकर आएगा तो वह केवल भ्रष्टाचार ही करेगा।
प्रदेश के वन मंत्री श्री कश्यप ने कांग्रेस में टिकटों की खरीदी-बिक्री के चरम पर होने की खबरों का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता ही कांग्रेस के नेतृत्व पर यह आरोप लगाते आए हैं। छत्तीसगढ़ में पिछले विधानसभा चुनाव में इसके कई मामले सामने आए हैं। कांग्रेस के कई नेताओं ने तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तक पर उंगली उठाई और उनके पूरे पर प्रश्नचिह्न खड़ा किया। श्री कश्यप ने ऐसे अनेक मामलों का जिक्र करते हुए बताया कि राजनांदगाँव के कांग्रेस पार्षद राजेश गुप्ता द्वारा प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव नलिनी मेश्राम से 2 करोड़ रु. में टिकट की डील कराने का झाँसा देकर 30 लाख रु. वसूलने का मामला सामने आया था। इसी तरह सीपत के बागी कांग्रेस प्रत्याशी अरुण तिवारी ने तो तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शैलजा पर 4 करोड़ रु. में टिकट बेचने का आरोप मढ़ा, जबकि मनेंद्रगढ़ के विनय जायसवाल ने अपने ही केंद्रीय नेता चंदन यादव पर 7 लाख रुपए लेने का आरोप लगाया। इस मामले में निलंबित जायसवाल की कांग्रेस में वापसी तक हो गई है। रायपुर उत्तर के कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने बागी कांग्रेस प्रत्याशी अजीत कुकरेजा की कांग्रेस वापसी का यह कहकर विरोध किया है कि वह पैसों के दम पर वापसी करा रहे हैं।