नाम निर्देशन की प्रक्रिया जारी
महापौर के लिए आज 02 नामांकन किए गए क्रय और 02 नामांकन पत्र दाखिल28 जनवरी तक दाखिल कर सकेंगे नामांकन, 29 जनवरी को होगी संवीक्षा एवं 31 जनवरी तक ले सकेंगे नाम वापस
अम्बिकापुर जनवरी 2025/sns/
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले में 22 जनवरी से नाम निर्देशन की प्रकिया जारी है, जो 28 जनवरी तक चलेगी। इसी कड़ी में सोमवार को महापौर के लिए 02 और वार्ड पार्षदों के लिए 41 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। आज महापौर हेतु नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थी भारतीय जनता पार्टी से मंजूषा भगत एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस से डॉ अजय तिर्की हैं। वहीं आज महापौर के लिए 02 और वार्ड पार्षदों के लिए 51 नामांकन पत्र क्रय किए गए।इसी प्रकार नगर पंचायत लखनपुर में आज 01 अध्यक्ष एवं 20 पार्षद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किए गए। यहां आज 08 अभ्यर्थी ने पार्षद हेतु नामांकन पत्र क्रय किया। इसी प्रकार नगर पंचायत सीतापुर में आज 02 अध्यक्ष और 25 पार्षद हेतु नामांकन पत्र क्रय किए गए। आज 01 अध्यक्ष एवं 11 पार्षद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया गया।उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 28 जनवरी 2025 तक नामांकन पत्र क्रय किया जाएगा। 29 जनवरी नांमाकन पत्रों की संवीक्षा (जांच) हेतु निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 31 जनवरी रखी गई है। इसके साथ ही निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रकाशन करने और निर्वाचन प्रतीकों के आबंटन हेतु 31 जनवरी निर्धारित की गई है। मतदान 11 फरवरी 2025 को होगा तथा मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 15 फरवरी 2025 को की जाएगी