छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने विशेष देखभाल वाले बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवसजिला प्रशासन क़ी पहल से मनोविकास केंद्र में बच्चों क़ो दिया जा रहा विशेष शिक्षा व ईलाज


बच्चों के माता- पिता ने भी प्रशासन के पहल क़ो सराहा

बलौदाबाजार जनवरी 2025/sns/कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने नवीन मंडी परिसर में प्रारम्भ किये गए मनोविकास केंद्र में विशेष देखभाल वाले बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। उन्होंने मनोविकास केंद्र में विभिन्न मानसिक विकारों से पीड़ित बच्चों क़ो उपहार भेंट कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान बच्चों ने मार्च पास्ट निकाला, योगाभ्यास, म्यूजिकल चेयर खेल में भाग लिया। कुछ बच्चों ने गीत गाकर और ढोलक बजाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इस दौरान कुछ बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित थे। जिन्होंने जिला प्रशासन द्वारा शुरू किये गए मनोविकास केंद्र और यहां बच्चों के ईलाज और मानसिक विकास के लिए किये जा रहे प्रयास क़ी सराहना करते हुए बताया कि एक माह में ही बच्चों क़ी स्थिति में सुधार आ रहा है। कलेक्टर ने केंद्र के एडमिन कक्ष, बच्चों के कक्ष, फिजियो थेरेपी रूम, ऑडियोमेट्री रूम सहित बैठक हाल का जायजा लिया। उन्होंने सभी बच्चों का नियमित डाटा एंट्री करने, बच्चे क़ा केंद्र में आने से पहले और वर्तमान स्थिति एवं प्रगति का मूल्यांकन, हर बच्चे क़ा नामांकन चार्ट तैयार हो जिसमें यह उल्लेख हो कि किस बच्चे क़ो कितने समय तक क्या एक्टिविटी कराना है। इसके साथ ही बच्चों का माहवार ट्रेकिंग रिपोर्ट बनाएं। हर माह हर बच्चे क़ी प्रगति कार्ड बनाएं।उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के साथ ही विभिन्न विकाखंडो में यदि कोई विशेष देखभाल वाला बच्चा हो तो उन्हें भी मनोविकास केंद्र में भर्ती कराकर ईलाज करें। जरूरत के अनुसार भविष्य में विकासखंडो में भी मनोविकास केंद्र खोलने के प्रयास किये जाएंगे। बताया गया कि वर्तमान में 32 विशेष देखभाल वाले बच्चे मनोविकास केंद्र में 3 भर्ती है। इन बच्चों क़ो पढ़ाने के लिए 3. स्पेशल एजुकेटर हैं, फिजियो थिरेपिस्ट और ऑडियो मेट्रियोलॉजिस्ट और योगा प्रशिक्षक हैं। उल्लेखनीय है कि डीएमएफ फण्ड से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये क़ी लागत से समाज कलयाण विभाग द्वारा निर्मित मनोविकास केंद्र का संचालन इसी माह 6 तारीख से शुरू हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *