नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 9 एवं पार्षद पद हेतु लिए गए 128 नाम निर्देशन पत्र
जनवरी तक होगा नाम निर्देशन, 29 जनवरी को संवीक्षा तथा 31 जनवरी नाम वापस लेने की अंतिम तारीख
रायगढ़ जनवरी 2025/sns/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में नगरीय निकायों के लिए जा रहे नाम निर्देशन प्रक्रिया के तहत आज 27 जनवरी को महापौर पद के लिए 2 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए गए। जिसमें वार्ड क्रमांक-4 से सिरिल कुमार घृतलहरे, वार्ड क्रमांक-38 से जीवर्धन चौहान शामिल है। इसी तरह पार्षद पद हेतु नगरीय निकाय रायगढ़ अंतर्गत विभिन्न वार्डो से 54 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए गए।
नगर पालिका एवं विभिन्न नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए कुल 9 नाम निर्देशन पत्र लिए गए। वहीं पार्षद पद के लिए 128 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिया गया। जिसमें नगर पालिका परिषद खरसिया में अध्यक्ष पद हेतु 5 तथा पार्षद पद हेतु 67 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए। इसी तरह नगर नगर पंचायत घरघोड़ा में पार्षद पद हेतु 16, नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर में पार्षद पद के लिए 3, नगर पंचायत लैलूंगा में अध्यक्ष पद के लिए 1 एवं पार्षद पद के लिए 23 तथा नगर पंचायत धरमजयगढ़ में अध्यक्ष पद के लिए 3 एवं पार्षद पद के लिए 19 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए गए।
नगरीय निकाय अंतर्गत अब तक महापौर के लिए 4 एवं अध्यक्ष पद के लिए 9 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन
27 जनवरी 2025 तक की तिथि में नगर निगम रायगढ़ अंतर्गत महापौर पद के लिए 4 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। इसी तरह नगर पालिका एवं नगर पंचायत में अध्यक्ष पद हेतु कुल 9 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए नगर पालिका परिषद खरसिया से 3, नगर पंचायत घरघोड़ा से 2, नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर से 2, नगर पंचायत लैलूंगा से 1, नगर पंचायत धरमजयगढ़ से 1 अभ्यर्थी शामिल है। नगर पंचायत पुसौर में अध्यक्ष पद हेतु अभी तक किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है।
नगरीय निकाय अंतर्गत अब तक 219 अभ्यर्थियों ने पार्षद पद हेतु दाखिल किया नामांकन
27 जनवरी 2025 तक की तिथि में नगरीय निकाय अंतर्गत विभिन्न वार्डों से पार्षद पद हेतु कुल 219 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है। जिसमें नगर निगम रायगढ़ अंतर्गत 79 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया। इसी तरह नगर पालिका परिषद खरसिया से 42, नगर पंचायत घरघोड़ा से 33, नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर से 30, नगर पंचायत लैलूंगा से 20, नगर पंचायत धरमजयगढ़ से 15 अभ्यर्थी शामिल है। नगर पंचायत पुसौर में अभी तक किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है।
28 जनवरी तक होगा नाम निर्देशन
नगरीय निकाय हेतु 01 महापौर, 06 अध्यक्ष एवं 141 पार्षद पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया होनी है। जिसके लिए 28 जनवरी 2025 तक नाम निर्देशन लिया जाएगा। इसी प्रकार 29 जनवरी को संवीक्षा तथा 31 जनवरी को अभ्यर्थी नाम वापसी एवं प्रतीक चिन्ह आवंटन प्रक्रिया की जाएगी। इसके पश्चात 11 फरवरी को मतदान तथा 15 फरवरी 2025 को मतगणना एवं परिणामों की घोषणा की जाएगी। नगरीय निकाय निर्वाचन में 1 लाख 95 हजार 336 मतदाता शामिल होंगे।
स.क्र./118/ भूपेश फोटो..1 से 17 तक
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25
प्रेक्षक एवं लाईजनिंग ऑफिसर नियुक्त
रायगढ़, 27 जनवरी 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेशानुसार नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के आम निर्वाचन 2024-25 के लिए प्रेक्षण कार्य हेतु रायगढ़ जिले के लिए प्रेक्षक एवं लाईजनिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। जारी आदेश के तहत जिले के समस्त नगरीय निकाय/ त्रिस्तरीय पंचायत के लिए सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व श्री के.डी.कुंजाम (आईएएस 2009)को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी तरह उप संचालक खनिज रायगढ़ श्री राजेश मालवे मोबा.88172-43655 तथा खनिज निरीक्षक खनिज शाखा रायगढ़ श्री आशीष गजपाले मोबा.75669-42566 को लाईजनिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
स.क्र./119/ राहुल
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25
तैयारी एवं व्यवस्थित संचालन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
पूर्व में जारी आदेश में हुआ आंशिक संशोधन
रायगढ़, 27 जनवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25 के तैयारी एवं व्यवस्थित संचालन हेतु पूर्व में जारी आदेश में आवश्यक संशोधन करते हुए जिले में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिनमें निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र जारी करने से संबंधित संपूर्ण व्यवस्था एवं निराकरण हेतु डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ श्री महेश शर्मा को नोडल अधिकारी तथा सहायक संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग रायगढ़, समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, पोस्टल बैलेट/ईडीसी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, जिला योजना एवं सांख्यिकी रायगढ़ श्री ए.के.किस्पोट्टा, उप संचालक कृषि रायगढ़ श्री बुंदेल सिंह सिदार को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
स.क्र./120/ राहुल
विभागीय जांच में उपस्थित होने भृत्य बिफनाथ को भेजा गया सूचना पत्र
अनुपस्थिति की दशा में होगी एकपक्षीय कार्यवाही
रायगढ़, 27 जनवरी 2025/ तहसील कार्यालय खरसिया में पदस्थ भृत्य-श्री बिफनाथ को विभागीय जांच प्रकरण में 31 जनवरी 2025 को सुनवाई हेतु उपस्थित होकर जांच में सहयोग करने हेतु सूचना पत्र जारी किया गया है। भृत्य बिफनाथ की उक्त अवधि में अनुपस्थिति की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जाकर अनुशासनिक प्राधिकारी को संसूचित कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कार्यालय कलेक्टर वित्त स्था.रायगढ़ के आदेशानुसार अपर कलेक्टर रायगढ़ को जिला विभागीय जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा प्रकरण में पूर्व आदेशानुसार तहसीलदार खरसिया, रायगढ़ को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है। भृत्य-बिफनाथ के विरूद्ध इस न्यायालय में जांच कार्यवाही प्रक्रियाधीन है एवं प्रकरण के अवलोकन से यह ज्ञात होता है कि इस विभागीय जांच की कार्यवाही के प्रारंभ से जांच कार्यवाही में सहयोग/उपस्थित होने भृत्य बिफनाथ को कई बार सूचित किया गया एवं उनके अंतिम निवास पते पर सूचना पत्र चस्पा तामिल भी कराया गया था, परंतु नियत दिनांक 14 अक्टूबर 2024, 25 अक्टूबर 2024 एवं 19 नवम्बर 2024 को जांचकर्ता अधिकारी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए है।