छत्तीसगढ़

स्कूलों में प्री-बोर्ड का निरीक्षण कर बच्चों को निरंतर अभ्यास करवाने के दिए गए निर्देश

जगदलपुर, 28 जनवरी 2025/sns/- कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री प्रतीक जैन के मार्गदर्शन में डीएमसी श्री अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में निरीक्षण दल द्वारा सोमवार को बकावंड विकासखण्ड अंतर्गत मोहलई, गारेंगा, टुण्डरीआमा इत्यादि विभिन्न शालाओं का निरीक्षण किया गया। साथ ही प्री-बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण कर इन परीक्षाओं को व्यवस्थित ढंग से संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए। वहीं शिक्षकों को डेली डायरी भरने के लिए समझाइश दी गई एवं ब्लूप्रिंट के हिसाब से बच्चों के लिए अभ्यास तैयार करने के लिए कहा गया। इस दौरान बच्चों से चर्चा की गई एवं उन्हें प्रति दिन 2 से 3 घंटे लिखने का अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों को इस बात के लिए भी बताया गया कि वे सभी प्रश्नों को जरूर हल करें। प्रधान अध्यापकों तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षा विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में कार्य की गति को भी ठीक रखने और शैक्षणिक कैलेंडर का समुचित उपयोग करने के लिए निर्देशित किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान बीआरसी श्री सोनसिंह बघेल तथा सम्बन्धित संकुल समन्वयक गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *