छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली महिला, बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की बैठक

मोहला, 28 जनवरी 2025/sns/- कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में विभागों में संचालित योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी जवाबदेही के साथ कर्तव्य निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए मानवीय संवेदना के साथ कार्य करें। कलेक्टर ने महिला में बाल विकास विभाग के अधिकारियों से कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत सभी बच्चों को निगरानी में रखते हुए उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें। बच्चों को पोषणयुक्त आहार का वितरण करें। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा निर्धारित पोषण ट्रैकर ऐप में डाटा एंट्री प्रतिदिन करें। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने से वंचित पात्र महिलाओं की सूची तैयार कर पंजीयन करें। कलेक्टर ने कहा कि महतारी वंदन योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रतिमाह राशि अंतरित हो, उन्हें योजना का लाभ लेने से किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बैठक में महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत नियमितीकरण, समयमान वेतनमान, अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को मलेरिया रोग, कुष्ठ रोग, टीबी रोग के समुचित निदान के लिए सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करते हुए जनजागरूकता लाने कहा है। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इन रोगों के उपचार और निदान के लिए सावधानी और सतर्कता संबंधी प्रचार-प्रसार भी ग्राम पंचायत स्तर पर करें। कलेक्टर ने बैठक में हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के समुचित देखभाल के साथ प्रसव कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को कड़ी निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कहीं भी प्रसव से अनहोनी घटना ना हो यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जिले में संचालित सभी स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी में मरीजों की संख्या का उपचार के लिए सभी आवश्यक दवाइयां की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए मानवीय संवेदना के साथ उपचार करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी श्री चन्द्रशेखर मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री जेएल मण्डावी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *