छत्तीसगढ़

नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के लिए श्री बी. विवेकानंद रेड्डी प्रेक्षक नियुक्त

कवर्धा, 28 जनवरी 2025/sns/- छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर के सचिव द्वारा नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के संचालन एवं प्रेक्षण कार्य के लिए कबीरधाम जिले के संपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों के लिए श्री बी. विवेकानंद रेड्डी, आई.एफ.एस. 2009, वनसंरक्षक, कार्यालय प्र.मु.व.सं. अरण्य भवन, नवा रायपुर अटल नगर (कोड नं. जीओ2025पी21) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
प्रेक्षक श्री रेड्डी का जिला कबीरधाम के प्रवास के दौरान आम जन से मिलने का समय सायं 4 बजे से 5 बजे तक नए सर्किट हाउस कवर्धा में निर्धारित किया गया है। इस दौरान राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और अन्य जनमानस को अपनी शंकाओं के समाधान के लिए उनसे संपर्क कर सकते है। प्रेक्षक श्री रेड्डी का संपर्क नंबर 07741-299520 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *