छत्तीसगढ़

जिले में अब तक राजस्व 73 प्रकरणों में 2064 क्विंटल धान जप्ती की गई कार्रवाई

मुंगेली, 28 जनवरी 2025/sns/- राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में खरीफ विणपन वर्ष 2024-25 में जिले में सुचारू रूप से धान खरीदी जारी है। राजस्व, सहकारिता, कृषि, खाद्य विभाग एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों की टीम द्वारा उपार्जन केन्द्रों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अधिकारियों का दल गठन कर 105 धान उपार्जन केन्द्रों का 03 चरण में भौतिक सत्यापन एण्ड्राइड एप्प के माध्यम से कराया जा रहा है। जिले में अब तक राजस्व विभाग, खाद्य विभाग एवं मण्डी विभाग के अमले द्वारा कृषि उपज मण्डी अधिनियम के तहत कुल 73 प्रकरणों में 2064.20 क्विंटल धान की जप्ती कर कार्यवाही की गई। शासन द्वारा धान खरीदी की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई है। जिले के ऐसे किसानों, जिनके द्वारा पंजीकृत उपार्जन केन्द्रों में धान विक्रय नही किया गया है, वे शासन द्वारा निर्धारित तिथि तक टोकन लेकर धान विक्रय कर सकते हैं।
जिला खाद्य अधिकारी श्री हुलेश डड़सेना ने बताया कि मुंगेली जिले में गतवर्ष कि तुलना में 5705 अधिक किसानों का पंजीयन किया गया है, जिससे पंजीकृत किसानों की कुल संख्या 110498 दर्ज हुई है। जिसका कुल रकबा गत वर्ष कि तुलना में 1290 हेक्टेयर की वृद्धि हुई है। जिले में अब तक कुल 104047 किसानों के द्वारा 103875 हेक्टेयर में 105 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 5531179 क्विंटल धान का विक्रय किया गया है। जिले में 57146 किसानों का धान विक्रय करने पश्चात् शेष कुल 1615.7217 हेक्टेयर रकबे का किसानों के द्वारा सहमति पत्र के माध्यम से रकबा समर्पण कराया गया। उपार्जन केन्द्रों में धान विक्रय करने पश्चात् राशि का भुगतान जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. जिला मुंगेली के द्वारा किसानों को भुगतान की कार्यवाही की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *