बिलासपुर जनवरी 2025/sns/ भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की याद में 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी जायेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय के निर्देश जारी किए हैं। दो मिनट के मौन होने की सूचना सायरन बजाकर दिया जायेगा ताकि लोग अलर्ट हो जाएं। स्कूल, कॉलेजों और कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता एवं आजादी दिलाने में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमिका पर भाषण एवं गोष्ठी आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
पटेल/197/197
–00–
समाचार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जारी हैं नामांकन का सिलसिला
दूसरे दिन जिला पंचायत सदस्य के सात नामांकन दाखिल
बिलासपुर, 28 जनवरी 2025/त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज नामांकन के दूसरे दिन जिला पंचायत सदस्य के सात नामांकन दाखिल हुए। निर्वाचन क्षेत्र कमांक 3 बिल्हा से स्मृति त्रिलोक श्रीवास ग्राम रमतला तहसील बिलासपुर, निर्वाचन क्षेत्र कमांक 6 तखतपुर से पूनम शुक्ला ग्राम पंडाकांपा, सोनिया साहू ग्राम पंचायत पाली, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 तखतपुर से मीनू सुमंत याद ग्राम घुटकु, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 मस्तूरी से राहुल राय ग्राम किरारी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 मस्तूरी से बिन्द्रम जायसी ग्राम पचपेड़ी एवं चाँदनी भारद्वाज ग्राम ध्रुवाकारी ने आज नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी है।