छत्तीसगढ़

जवाहर नवोदय विद्यालय कबीरधाम के छात्रों ने किया साइंस सेंटर और मुक्तांगन का शैक्षणिक भ्रमण

कवर्धा, 29 जनवरी 2025/sns/- पीएम श्री स्कूल नवोदय विद्यालय कबीरधाम के छात्रों ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत रायपुर स्थित साइंस सेंटर और मुक्तांगन का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह यात्रा विज्ञान, संस्कृति और नवाचार को करीब से समझने का एक अनूठा अवसर रही, जिसमें छात्रों ने विज्ञान और परंपरा के समन्वय को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव किया।
साइंस सेंटर में छात्रों ने विभिन्न इंटरएक्टिव प्रदर्शनों और विज्ञान गतिविधियों में भाग लिया, जिससे उनकी जिज्ञासा और तार्किक सोच को बढ़ावा मिला। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और विज्ञान की दैनिक जीवन में भूमिका के बारे में सीखा। विज्ञान के व्यावहारिक उपयोग और नवाचार के महत्व को समझाने के लिए कई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया गया। इसके बाद, छात्र मुक्तांगन पहुंचे, जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को करीब से देखा। यहां प्रदर्शित पारंपरिक कलाओं, हस्तशिल्प, आदिवासी जीवनशैली और सतत विकास से जुड़े पहलुओं ने उन्हें संस्कृति के संरक्षण और आधुनिकता के साथ उसके सामंजस्य को समझने का अवसर दिया। इस भ्रमण ने छात्रों में सांस्कृतिक गौरव और वैज्ञानिक सोच को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रधानमंत्री श्री योजना के तहत आयोजित इस शैक्षणिक यात्रा में 128 छात्रों ने भाग लिया। उनके मार्गदर्शन के लिए श्रीमती नियति बघेल (पीजीटी इंग्लिश), श्री राकेश लखिवाल (पीजीटी हिस्ट्री), श्री शुभम गर्ग (पीजीटी बायोलॉजी और पीएम श्री प्रभारी), श्री ऋषु कुमार (टीजीटी हिंदी), सुश्री अंजू थंकप्पन (टीजीटी इंग्लिश) और श्री जी. के. साहू (काउंसलर) उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एन. के. लांजेवार ने इस शैक्षणिक भ्रमण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे दौरों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है और वे विज्ञान व संस्कृति के बीच संतुलन को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं। उन्होंने छात्रों के हित में इस तरह के शैक्षणिक प्रयासों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *