छत्तीसगढ़

अधिकारी कर्मचारियों ने नशा मुक्ति की शपथ लिया

मोहला, 30 जनवरी 2025/sns/- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों ने नशा मुक्ति की शपथ लिया। अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र सिंह पाटले ने जिला कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाया। शपथ लिया गया कि मुझे ज्ञात है कि नशा पान से मानसिक असंतुलन की स्थिति बनती है और आत्मविश्वास कम हो जाता है। नशापान से कार्य करने की क्षमता कम हो जाती है तथा व्यक्ति भ्रमित हो जाता है, जिससे जीवन में भटकाव की स्थिति निर्मित होती है। नशापान से शारीरिक एवं मानसिक गंभीर व्याधियां होती है, जिससे असमय मृत्यु हो सकती है। नशापान से सामाजिक प्रतिष्ठा कम होती है तथा समाज से प्राय: अपेक्षा मिलती है, जिससे जीवन कष्टप्रद हो जाता है। नशापान से पारिवारिक सुख एवं समृद्धि का अंत होता है, जिससे मनुष्य विचलित होकर संकटमय जीवन व्यतीत करता है। नशा पान से वातावरण प्रदूषित होता है जिससे हमारे परिवार के बच्चे अधिक प्रभावित होते हैं, जो सभ्य समाज के लिए लज्जाजनक है। नशापान उच्च स्तरीय जीवन शैली का प्रतीक नहीं है। अपितु अज्ञानता में लिया गया निर्णय है। संकल्प लिया गया कि नशामुक्त भारत अभियान को सफल बनाने, अपने छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने, अपने परिवार में हर्षोल्लास रखने, तन, मन, धन को सुदृढ़ बनाने, पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी वर्ग के व्यक्तियों में नशापान के दुष्परिणामों को प्रचारित कर, यथा संभव नशा पीड़ितों से व्यक्तिगत संपर्क कर, उन्हें नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करूंगा, तथा मैं आजीवन नशामुक्त रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *