छत्तीसगढ़

महात्मा गांधी के पुण्य तिथि पर नशामुक्ति संकल्प सहित विविध कार्यक्रम आयोजित

बीजापुर जनवरी 2025/sns/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि के अवसर पर नशामुक्ति संकल्प एवं शपथ तथा रैली, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता, योगाचार्य के मार्गदर्शन में योगाभ्यास का प्रदर्शन बीजापुर के विद्यालय व महाविद्यालयों एवं समस्त आईटीआई संस्थानों के साथ महिला बाल विकास, सहायक आयुक्त, समर्थ दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित कर संकल्प एवं शपथ लिया गया। नशामुक्ति अभियान के दौरान आईटीआई बीजापुर में आयुष विभाग व योग वेलनेस सेंटर द्वारा नशामुक्त होने के उपाय व रंगोली प्रदर्शन द्वारा योग प्रशिक्षण कराया गया। इसी के परिपालन में ग्राम गुदमा अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गुदमा में गांधी जी छायाचित्र पर मार्ल्यापण कर नशामुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के संबंध में लघु फिल्म दिखाकर नशामुक्ति की जानकारी दी गयी। और विद्यालयों को संकल्प एवं शपथ दिलाया गया साथ ही जन जागरूकता हेतु पम्पलेट का वितरण किया गया। सभी महाविद्यालयों, विद्यालयों, आईटीआई, पॉलीटेक्निक संस्थाएँ, विभागीय कार्यालयों, सभी जनपदों, सभी नगरीय निकायों में 3000 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य नागरिकों ने संकल्प एवं शपथ लिया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री कमलेश कुमार पटेल व जिला आयुर्वेद अधिकारी, डॉ राकेश ठाकुर, सीईओ अंत्यावसायी श्री योगेश साहू गायत्री परिवार के श्री साहू नशामुक्ति केन्द्र के योगाचार्य श्री अर्जुन तथा विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक गण, गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में नशामुक्ति कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *