अम्बिकापुर, 31 जनवरी 2025/sns/- छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्थानीय आम निर्वाचन 2024-25 व्यय मॉनिटरिंग हेतु नगर पालिक निगम अम्बिकापुर/नगर पंचायत लखनपुर/नगर पंचायत सीतापुर के लिए संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के उप संचालक श्री सुनील कुमार उपाध्याय को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
व्यय प्रेक्षक हेतु लायजनिंग अधिकारी सहायक आयुक्त एकीकृत आदिवासी विकास विभाग अम्बिकापुर के सहायक अभियंता श्री राजीव पाठक एवं स्टेनो हेतु महाप्रबंधक भारतीय दूर संचार निगम लिमिटेड अम्बिकापुर के स्टेनो श्री राकेश चक्रवर्ती को जिम्मेदारी सौंपी गई है।