अम्बिकापुर, 31 जनवरी 2025/sns/- उमंग महिला एवं बाल उत्थान सोसायटी अम्बिकापुर तथा होली क्रॉस वुमेन्स कॉलेज स्वीप इकाई अम्बिकापुर के संयुक्त तत्वाधान् से होली क्रॉस वुमेन्स कॉलेज में दो दिवसीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में “लोकतंत्र को मजबूत बनाने में युवा मतदाताओं की भूमिका “व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में “मतदान हमारा अधिकार एवं कर्तव्य’ विषय निर्धारित किया गया था। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पल्लवी एवं निबंधन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिमरन ने प्राप्त किया। छात्राओं को शत् -प्रतिशत मतदान करने एवं जनसमुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता विषय पर संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें छात्राओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। उमंग महिला एवं उत्थान सोसायटी की अध्यक्ष हिना खान ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी प्रलोभन एवं भयवश हमें मतदान नहीं करना चाहिए। मतदान अपने स्वयं के विवेक से दें ।शियती सोशल वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष सुश्री सुनिधि शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने एवं राष्ट्र को विकसित करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु मतदान एक सशक्त माध्यम है। होली क्रॉस वुमेन्स कॉलेज की अम्बिकापुर की वरिष्ठ प्राध्यापिका श्रीमती तृप्ति पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे देश में युवाओं की संख्या अधिक है। अतः राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।इसलिए अपना वोट सोच समझ कर दें । शिक्षा के स्तर में वृद्धि होने के बावजूद भी मतदान का कम होना, विचारणीय है। इस जागरूकता कार्यक्रम की सार्थकता तब सिद्ध होगी जब आप सभी स्वयं मतदान करेंगी तथा अपने आस -पास के लोगों को शत् -प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक करेंगी। उमंग महिला एवं बाल उत्थान सोसायटी अम्बिकापुर के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु शैक्षणिक संस्थानों, ग्राम सभाओं एवं सामुदायिक संगठनों के साथ निरंतर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की सदस्य रीना ठाकुर एवं शगुफ्ता परवीन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।