छत्तीसगढ़

जिला जनसंपर्क कार्यालय

कलेक्टर ने लगाई सप्ताहिक चौपाल

कहा 98 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति नियमित

आदतन लेट आने वाले कर्मचारियों को नोटिस देने दिया निर्देश

हेलमेट आपकी सुरक्षा के अवश्य पहनें: कलेक्टर डॉ सिंह
रायपुर जनवरी 2025/sns/कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में अधिकारियों और कर्मचारियों की साप्ताहिक बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने कलेक्टोरेट परिसर में कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर संतोष व्यक्त किया और कहा कि वर्तमान में 98 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति नियमित हो गई है। कलेक्टर ने यह भी कहा कि जो कर्मचारी आदतन समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते, उन्हें नोटिस जारी किए किया जाए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकारी कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए और कर्मचारियों को समय पर कार्यस्थल पर उपस्थित रहना चाहिए। साथ ही कलेक्टर ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वे अपनी टीम के कार्यों की निगरानी रखे और अधिकारीगण कार्यालय में आने वाले आमजनों से संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करें। गौरतलब है कि कलेक्टोरेट में बैयोमैट्रिक अटेंडेस सिस्टम लागू किया गया है। जिसे एन्ड्रायड और आईओएस प्लेटफॉर्म वाले मोबाईल धारक अधिकारी/कर्मचारी फेस रिकॉग्निशन सिस्टम से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं और की-पैड मोबाईल वाले कर्मचारी थंब इंप्रेशन लगा रहे हैं। कलेक्टर डॉ सिंह ने बताया कि जिला पंचायत सीईओ से लेकर एडीएम और अपर कलेक्टर सहित सभी अधिकारी उपयोग कर रहे है। उन्होंने जिला पंचायत कार्यालय की सराहना करते हुए कहा कि इस सप्ताह जिला पंचायत की उपस्थिति उत्कृष्ट रही है। वहां पर 98 प्रतिशत अधिकारी-कर्मचारी अपने समय पर कार्यालय आ रहे है। डीआईओ श्री पी.सी वर्मा ने बताया कि एनआईसी द्वारा बनाए गए बायोमेट्रिक अटंेडेंस सिस्टम एप को निरंतर अपडेट किया जा रहा है। अगर किसी अधिकारी-कर्मचारी को इसे उपयोग करने में दिक्कत आती है तो एनआईसी से संपर्क करें।

बैठक में डॉ सिंह ने सभी कर्मचारी-कर्मचारी जो दो पहिया वाहन में आते हैं वे हेलमेट पहने और चार पहिया में आने वाले सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से लगाएं।  बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री विश्वदीप सहित समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *