छत्तीसगढ़

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025

प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का हुआ आबंटनअम्बिकापुर जनवरी 2025/sns/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार 28 जनवरी तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने तथा 29 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा पूर्ण किए जाने के पश्चात गुरुवार 31 जनवरी को नाम वापसी की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है।

नगर पालिका निगम अम्बिकापुर-
नगर पालिका निगम अम्बिकापुर अन्तर्गत निर्वाचन में महापौर हेतु 06 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सभी अभ्यर्थियों को रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा चुनाव चिन्ह का आबंटन कर दिया गया है। जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस से डॉ अजय कुमार तिर्की को हाथ, भारतीय जनता पार्टी से श्रीमती मंजूषा भगत को कमल, बहुजन समाज पार्टी से श्री प्रकाश कुमार किस्पोट्टा को हाथी, आम आदमी पार्टी से श्री राजीव लकड़ा को झाड़ू, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्रीमती माधुरी सिंह सांडिल्य को गिलास टम्बलर , हमर राज पार्टी से श्री तरूण कुमार भगत को बाल्टी का चिन्ह आबंटित किया गया है।
वहीं नगर पालिका निगम अम्बिकापुर के कुल 48 वार्डों हेतु नाम निर्देशन के अंतिम दिन तक 154 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसमें से 153 प्रत्याशियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए थे। 29 अभ्यर्थियों के नाम वापस लिए जाने के पश्चात 124 अभ्यर्थी निर्वाचन में हिस्सा लेंगे। सभी अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित कर दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *