राजनांदगांव जनवरी 2025/sns/छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पालिका निगम राजनांदगांव के महापौर पद के लिए निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन दाखिल करते समय रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दिए गये लेखा संधारण रजिस्टर (प्रोफार्मा-क) में निर्वाचन व्यय का दिन-प्रतिदिन का लेखा बनाने एवं नाम वापसी की तारीख से मतदान की तारीख के बीच दो बार निर्वाचन व्यय संपरीक्षक के समक्ष निरीक्षण हेतु प्रस्तुत करना होगा। निर्वाचन व्यय संपरीक्षक श्रीमती प्रज्ञा सिमनकर द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा पंजी का प्रथम निरीक्षण मंगलवार 4 फरवरी 2025 एवं द्वितीय निरीक्षण शनिवार 8 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिला कार्यालय राजनांदगांव के कक्ष क्रमांक 85 में किया जाएगा। अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथियों व निर्धारित समय व स्थान पर संधारित व्यय लेखा रजिस्टर, समस्त व्हाउचर, बैंक पासबुक एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज सहित स्वयं या अधिकृत अभिकर्ता के माध्मय से व्यय संपरीक्षक से निरीक्षण कराना आवश्यक है।
क्रमांक 198 ———————
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025
वरिष्ठ लेखाधिकारी संचालनालय भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी श्री योगेश कुमार शुक्ला व्यय पे्रेक्षक नियुक्त
राजनांदगांव 31 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत राजनांदगांव जिले के वरिष्ठ लेखाधिकारी संचालनालय भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी श्री योगेश कुमार शुक्ला को व्यय पे्रेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षक श्री योगेश कुमार शुक्ला का मोबाईल नंबर 9827182410 है। सहायक आयुक्त आबकारी राजनांदगांव श्री यदुनन्दन राठौर को व्यय प्रेक्षक के लाईजनिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। लाईजनिंग ऑफिसर द्वारा व्यय प्रेक्षक के जिला आगमन पर आवश्यक समन्वय करने तथा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिले में रहने तक आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
क्रमांक 199 ———————
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025
व्यय अनुवीक्षण समिति गठित
राजनांदगांव 31 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत राजनांदगांव जिले के नगर पालिक निगम राजनांदगांव के महापौर पद तथा नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ एवं नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया व लालबहादुर नगर के अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान दिए गए व्यय को लेकर प्राप्त होने वाले शिकायतों के निराकरण के लिए व्यय अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है। समिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल अध्यक्ष, वरिष्ठ लेखाधिकारी एवं व्यय प्रेक्षक श्री योगेश कुमार शुक्ला सदस्य, संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण श्रीमती सरस्वती बंजारे संयोजक है। निर्वाचन व्यय से संबंधित सभी शिकायतों का अंतिम निराकरण व्यय अनुवीक्षण समिति के माध्यम से किया जाएगा।
क्रमांक 200 ———————
नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025
- कंट्रोल रूम की स्थापित
राजनांदगांव 31 जनवरी 2025। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 हेतु जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 11 में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07744-220557 है। स्थापित कंट्रोल रूम में निर्वाचन संबंधी शिकायत की जा सकती है। कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील है।