सुकमा, 03 फरवरी 2025/sns/- जिले में आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन के मार्गदर्शन में जिलेभर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है।
स्व-सहायता समूह की दीदियों की अहम भूमिका-
जागरूकता अभियान में स्व-सहायता समूह की दीदियां सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। वे गांवों में दीवार लेखन के माध्यम से मतदान का महत्व समझा रही हैं। दीवारों पर मतदान हमारा अधिकार, नहीं करें इंकार। लोकतंत्र का है आधार वोट ना हो कोई बेकार जैसे संदेश लिखे जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को मतदान के प्रति प्रेरित किया जा सके। इसके अलावा, घर-घर जाकर लोगों को मतदान की प्रक्रिया और उसकी महत्ता के बारे में जानकारी दी जा रही है।
गांवों में चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम-
जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जागरूकता रैलियां आयोजित की जा रही हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को यह समझाया जा रहा है कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने की जिम्मेदारी भी है।
महिला एवं युवा मतदाताओं पर विशेष जोर-
इस अभियान में विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले युवाओं और महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। महिलाओं को यह संदेश दिया जा रहा है कि वे अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें और परिवार के अन्य सदस्यों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता अभियान तेज –
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन ने कहा कि जागरूकता अभियान के तहत जिले के हर गांव में मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। प्रशासन का लक्ष्य है कि इस बार मतदान शत प्रतिशत प्रतिशत हो। उन्होंने कहा कि जिले में लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने अपील की कि सभी लोग मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।