सुकमा, 03 फरवरी 2025/sns/- जिले में आगामी नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में शनिवार को जिले में विभिन्न निर्वाचन टीमों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मतपत्र मुद्रण टीम, चिन्हित प्रति टीम एवं ईडीबी (इलेक्शन ड्यूटी बैलेट) टीम को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर श्री अनिल मेश्राम और रूपेश समरथ के द्वारा दी गई।
निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए मतपत्र मुद्रण टीम को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतपत्र मुद्रण प्रक्रिया तथा अन्य पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा, त्रुटिरहित मतपत्र तैयार करने के लिए सावधानियां बरतने और गुणवत्ता नियंत्रण पर विशेष जोर दिया गया।
निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से चिन्हित प्रति टीम को प्रशिक्षित किया गया। इस टीम को मतदान केंद्रों पर उपलब्ध दस्तावेजों के सत्यापन और अन्य जानकारी दी गई। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से मार्गदर्शन दिया गया।
ईडीबी टीम को मतदान प्रक्रिया में सहयोग के लिए प्रशिक्षित किया गया। इस टीम को मतदान से संबंधित प्रक्रियाओं और अन्य पहलुओं की जानकारी दी गई। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि ईडीबी प्रणाली त्रुटिरहित हो।